स्पेन भेजने के नाम पर ठगी, करनाल के 2 युवक ईरान में फंसे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 08:23 PM (IST)

करनाल : विदेश जाने की सपना करनाल के 2 युवकों के लिए भयावह सपना बन गई। जिले के जांबा गांव निवासी पवन और दादूपुर के ऋतिक नामक 2 युवक एक एजेंट के झांसे में आकर स्पेन जाने की तैयारी में थे लेकिन बस बीच रास्ते में ही फंस चुके हैं।

परिजनों के अनुसार, एजेंट ने प्रति युवक 17.5 लाख रुपये लेकर यात्रा की व्यवस्था करने का वादा किया था। कुछ दिन पहले दोनों कोलकाता से बैंकॉक और फिर तेहरान भेजे गए, जहां उन्हें डॉन्कर्स ने बंधक बना रखा है।

परिजनों का कहना है कि डॉन्कर्स ने दोनों युवकों के साथ मारपीट की और 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग रखी है। एक वीडियो भेजकर आरोपियों ने चेतावनी दी है कि रकम न देने पर दोनों को रिहा नहीं किया जाएगा। इस भयावह वीडियो के बाद परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

PunjabKesari

परिजनों की सरकार से गुहार

दोनों परिवारों ने जिला सचिवालय और थाना सदर में शिकायत दर्ज कराते हुए सरकार से अपने बेटों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है। उन्होंने एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। 

प्रशासन की लोगों से अपील

वहीं प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे विदेश जाने के लिए किसी फर्जी एजेंट या डॉन्की रूट का सहारा न लें, क्योंकि ऐसे रास्ते न केवल जीवन के लिए खतरा हैं बल्कि परिवार की आर्थिक तबाही का कारण भी बनते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static