सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने के लिए उतरे दो मजदूर, दम घुटने से हुई मौत
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 11:06 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के गांव बादशाहपुर में स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने के लिए उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना देर शाम की है।
बताया जा रहा है कि मजदूरों के पास बचाव के लिए कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। जबकि दोनों को बचाने गए तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है तथा उसे निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। मृतकों में एक सचिन व दूसरा मोहम्मद है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)