कॉटन फैक्ट्री में 15 फुट गड्ढे में दबने से 2 मजदूरों की मौत, 1 गंभीर

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 09:50 AM (IST)

सिरसा: यमुनानगर के कालांवाली कस्बे की तारुआना रोड़ पर स्थित बांसल कॉटन फैक्ट्री में गत शाम गड्ढा खोद रहे मजदूरों पर मिट्टी गिरने से वे मलवे में दब गए। जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।

जानकारी के अनुसार बांसल कॉटन फैक्ट्री में संचालक कॉटन की गांठ प्रेस करने की मशीन लगवा रहा था। जिसके लिए मजदूर वहां पर गड्ढा खोद रहे थे। इस दौरान गांव कुरगांवाली रहने वाले गुरप्रीत और बिंद्र 15 फुट गहरे गड्ढे में सरिया लगा रहे थे। उनके साथ गांव पक्का शहीदां का मजदूर भगवानदास भी था। 

इसी दौरान गड्ढे की ऊपर से मिट्टी ढह गई और गुरप्रीत व बिंद्र उसके नीचे दब गए। जबकि भगवानदास के पैरों का हिस्सा मिट्टी के नीचे दब गया। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने उन्हें वहां से बाहर निकाला लेकिन तब तक मिट्टी के नीचे दब गुरप्रीत और बिंद्र की मौत हो चुकी थी। जबकि भगवानदास घायल हुआ है, उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static