कॉलम के लिए खोदे गड्ढे में मिट्टी ढही, एक वर्षीय बच्चे की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 08:14 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम के सेक्टर-46 में एक निर्माणाधीन मकान में कॉलम के लिए खोदे गए गड्ढ़े में मिट्टी ढह गई, जिसमें दो बच्चे दब गए। दोनों बच्चों को नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में पहुंचाया गया, जहां एक वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा सुरक्षित बचा लिया गया। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सेक्टर-50 थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-46 में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां मध्यप्रदेश के रहने वाले लेबर व मिस्त्री काम कर रहे थे। उनके दो बच्चे एक तीन वर्षीय व एक वर्षीय दोनों गड्ढे में लेटे हुए थे। कॉलम के लिए खोदे गए गड्ढे की मिट्टी अचानक ढह गई और बच्चों के ऊपर आग गिरी, जिससे दोनों बच्चे दब गए। दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर निकाला और सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल में पहुचाया। जहां एक वर्षीय अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा सुरक्षित बच गया। वहीं इस संबंध में पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।