Reel के चक्कर में गवा दी जान, रेलवे ट्रैक पर video बना रहे थे जीजा-साला...ट्रेन की चपेट में आए
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 11:18 AM (IST)
बहादुरगढ़: रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतक राहुल (20) और रोहित बिहार के चंपारण जिले के निवासी थे। दोनों आपस में जीजा-साला थे। राहुल का शव बीस टुकड़ों में बंट गया था।
पश्चिम चंपारण के सुदामा नगर निवासी रोहित टिकरी बॉर्डर स्थित हरिदास कॉलोनी में रहते थे और भाई नारद के साथ सैलून चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। राहुल, रोहित के भाई नारद का साला था।
बुधवार शाम दोनों रेलवे ट्रैक के पास वीडियो शूट कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली जा रही बरेली एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ गई। ट्रेन को आता देख दोनों संभल नहीं पाए और उसकी चपेट में आ गए। ट्रेन चालक ने सूचना रेलवे अफसरों को दी जिसके बाद जीआरपी टीम मौके पर पहुंची।