अंडरपास में गाड़ियों पर नाबालिग ने किया था पथराव, CWC कर रही काउंसलिंग
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 08:47 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): हाल ही में हीरो होंडा चौक अंडरपास में गाड़ियों पर हुए पथराव के मामले गुड़गांव पुलिस ने दो नाबालिगों को काबू कर लिया है। नाबालिगों ने शरारत करते हुए अंडरपास से गुजर रही गाड़ियों पर पत्थर फेंके थे। दोनों ही नाबालिगों की उम्र 9 व 12 साल है। इन्हें पुलिस ने बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया गया और इनकी काउंसलिंग कराई जा रही है। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आपको बता दें कि 5 जनवरी की रात को हीरो होंडा चौक अंडरपास में अचानक पत्थर बरसने लगे। इस दौरान करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे टूटने के साथ ही कई गाड़ियों के बोनट पर डेन्ट भी आए थे। यहां लोगों को एक बार तो लगा था कि अंडरपास का एक हिस्सा टूटकर गिर रहा है, लेकिन करीब एक घंटे तक यहां वाहन चालक रुके रहे ओर उन्होंने देखा तो उन्हें कोई भी हिस्सा क्षतिग्रस्त नहीं दिखा। इसी दौरान वाहन चालकों ने अंडरपास के उपर की तरफ जाकर देखा तो यहां पाया कि कुछ पत्थर पड़े हुए हैं। ऐसे में उन्हें अंदेशा हुआ कि यह किसी व्यक्ति की शरारत है जो गाड़ियों पर पत्थर फेंक रहे हैं।
इसकी सूचना जब पुलिस कंट्राेल रूम को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। एहतियात के तौर पर पुलिस ने अंडरपास से वाहनों का आवागमन भी बंद कर दिया था। मामले में सदर थाना पुलिस ने एक वाहन चालक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में जांच के बाद पुलिस ने दो नाबालिगों को काबू किया है जिन्होंने इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने अब उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया है।