हरियाणा के सभी सरकारी कार्यालयों में रखा जाएगा दो मिनट का मौन,जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़; देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में हरियाणा सरकार ने 30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखने का निर्णय लिया है। हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र में राज्य के सभी विभागाध्यक्षों, मंडल आयुक्तों (अंबाला, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, करनाल, और गुड़गांव), उपायुक्तों और उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

मौन कार्यक्रम का आयोजन शहीदों को श्रद्धांजलि देने और उनके बलिदान को स्मरण करने के लिए किया जाएगा। सभी सरकारी कार्यालयों में मौन रखने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

 हर वर्ष 30 जनवरी को देशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को याद किया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static