कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने के दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 06:54 PM (IST)

गुडग़ांव,(ब्यूरो): सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच ने कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने व जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 52 सौ रुपए की नकदी भी बरामद की है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


दरअसल, बीती 27 मार्च को एक युवक ने थाना सेक्टर-17/18 में दी शिकायत में बताया कि 23 मार्च को वह अपने घर (उत्तर-प्रदेश) जाने के लिए इफ्को चौक पर खड़ा था। इसी दौरान एक कार उसके पास आकर रुकी और यह आनंद विहार जाने के लिए उस कार में बैठ गया। इसके बाद कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा इसके पास से नगदी व धमकाते हुए ऑनलाइन मध्यम से लगभग 45 हजार रुपए लूट लिए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार की टीम ने दो आरोपियों को पानीपत के गांव उरलाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गांव उरलाना के शिवम व सुमित के रूप में हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static