दो महिने पहले व्यापारी से लूट के तीन अोरोपी धरे (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 06:04 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना एसआईटी पुलिस ने दो महीने पहले व्यापारी से लूट के मामले में तीन अारोपी गिरफ्तार किए हैं। जिन्होंने व्यापारी से पिस्तोल के बल पर 1 लाख 23 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अारोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तोल, लूट में इस्तेमान बाइक को बरामद कर लिया है। अारोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिय़ा जाएगा।

मामले की जांच कर रहे गोहाना एसआईटी के एसएचओ जलजीत सिंह ने बताया कि 31 जुलाई की रात को रात के समय अारोपियों से हथिलार के बल पर व्यापारी से लूट की थी। वारदात को अंजाम देकर अारोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के अाधार पर अारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।  वहीं अाज पुलिस ने गुप्त सूचना के अाधार पर रेड कर महम रोड रेलवे फाटक के पास से तीनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अारोपियों की पहचान प्रवीण ,सविन , आश्विन के रूप में हुई है जो गोहाना के पांस के गांव में रहने वाले हैं।
PunjabKesari
पुलिस का कहना है कि कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जिसमें अहम खुलासे होने की अाशंका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static