बड़ा हादसा टला, अंबाला रेलवे स्टेशन पर कपलिंग टूटने से मालगाड़ी के हुए दो हिस्से
punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 01:09 PM (IST)

अंबाला: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अचानक मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई। कपलिंग टूटने का पता चलते ही चालक ने तुरंत मालगाड़ी को रोक दिया। इसी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ है। सूचना मिलने के तुरंत बाद स्टेशन अधीक्षक हंस राज समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद कड़ी मशक्कत से कपलिंग को दोबारा जोड़कर मालगाड़ी को रवाना किया गया। यह मालगाड़ी पंजाब से सहारनपुर की तरफ जा रही थी।
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के पास ही बड़ा झटका लगने से कपलिंग के जॉइंट कोच की पिन निकल गई। इसी वजह से मालगाड़ी 2 हिस्सों में बंट गई। इसके कारण मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर 7 पर रोक दिया गया। कपलिंग ठीक होने के आधे घंटे बाद मालगाड़ी सहारनपुर की तरफ रवाना हुई। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक हंस राज ने बताया कि मालगाड़ी पंजाब से सहारनपुर की तरफ जा रही थी। अचानक गाड़ी की कपलिंग की पिन निकल गई,जिसकी वजह से कोच अलग-अलग हुए थे, लेकिन थोड़ी देर बाद ही कपलिंग को ठीक कर दिया था। मालगाड़ी खाली थी कोई नुकसान नहीं हुआ।",
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

भूकंप ने मचाई तबाही, तुर्की और सीरिया में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत...जमींदोज हुईं इमारतें

OMG! जलती चिता से पुलिस ने उठाया युवक का शव, हैरान कर देने वाला था मंजर

निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से 8वीं कक्षा के लिए मान्यता/नवीनीकरण को आवेदन आज से शुरू