कंपनी कर्मी से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो स्नेचर काबू
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 10:28 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): आईएमटी मानेसर थाना एरिया में मारुति कंपनी कर्मी से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो युवकों को लोगों ने काबू कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पंजाब मूल के मोहित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे गुडग़ांव के गांव अलियर में किराए पर रहते हैं और मारुति कंपनी में कार्यरत हैं। रात को वह अपने साथी मुकेश बत्तरा, अमन, विपिन के साथ अलियन चौक पर घूम रहे थे। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए और उसका मोबाइल छीनकर भागने लगे। मोहित ने शोर मचाया तो उसके साथी बाइक सवारों के पीछे भागे। कुछ ही दूरी पर उसके दोस्तों ने बाइक सवार दोनों युवकों को नीचे गिरा दिया। वहीं अन्य लोग भी आ गए, जिन्होंने मिलकर दोनों स्नेचरों की धुनाई करते हुए पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान यूपी के बुलंदशहर निवासी सौरभ व जितेश उर्फ जीतू के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डिस्कवर बाइक बरामद कर पूछताछ कर रही है।