आग में 70 झुग्गियां हुई राख, दो स्ट्रे डॉग जिंदा जले

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 09:27 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर में बुधवार को झुग्गियों में लगी भीषण आग में 70 झुग्गियां जलकर राख हो गई। वहीं दो स्ट्रे डॉग जिंदा जल गए। आग लगते ही भगदड़ मच गई और एलपीजी के सिलेंडर भी फटने लगे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर ब्रिगेड को मौके से 60 गैस सिलेंडर मिले, जिनमें से छह फट गए। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाडिय़ों को मौके पर तैनात किया गया, जिनमें चार मानेसर फायर स्टेशन की और एक मारुति कंपनी की थी। यह घटना मानेसर के एक घनी आबादी वाले झुग्गी क्षेत्र में तीन बजे शुरू हुई।

 

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि स्थानीय निवासियों को अपने सामान बचाने का मौका तक नहीं मिला। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि वे दिन के वक्त आराम कर रहा था, तो अचानक चीख-पुकार मची। 

 

बाहर निकले तो सब कुछ जल रहा था। सिलेंडर फटने की आवाज़ से लोग और डर गए। आग की सूचना मिलते ही मानेसर फायर स्टेशन ने तुरंत चार दमकल गाडय़िां भेजीं। इसके बाद मारुति कंपनी की एक दमकल गाड़ी भी सहायता के लिए पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है। 

 

फायर अधिकारी के मुताबिक गैस सिलेंडरों के फटने से दमकल कर्मियों को भी जोखिम का सामना करना पड़ा। सिलेंडरों के कारण स्थिति और जटिल हो गई थी। हमारी प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित निकालने और आग को फैलने से रोकने की थी। हादसे में किसी मानव के हताहत की खबर नहीं है, लेकिन दो कुत्तों की जली हुई बॉडी बरामद की गई। 

 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई पालतू जानवर इस हादसे में लापता हैं। आग से प्रभावित परिवारों ने अपना सारा सामान खो दिया है, जिसमें कपड़े, बर्तन, और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं। प्रभावित लोगों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं। बताया जा रहा है कि झुग्गी क्षेत्रों में अवैध बिजली कनेक्शन और पुराने तारों का उपयोग इस तरह के हादसों का प्रमुख कारण है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें विस्तृत जांच कर रही हैं ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static