स्कूल बस को ट्राले ने मारी टक्कर, दो छात्रों सहित तीन घायल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 04:54 PM (IST)

गुडगांव,(ब्यूरो): छात्रों को लेकर स्कूल जा रही बस को ट्राले ने टक्कर मार दी। घटना इतनी जोरदार थी कि दो छात्रों सहित तीन घायल हो गए। सूचना मिलते ही बादशाहुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह रेयान स्कूल की बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल बस अभी रूट पर पहुंची और कुछ ही छात्रों को बैठाकर ट्यूलिप चौक पर पहुंची थी ताकि अन्य छात्रों को भी बैठाया जा सके। यहां एक ट्रॉले ने आगे निकलने के चक्कर में स्कूल बस को टक्कर मार दी। बस में स्कूल स्टाफ रीता सहित छात्र अंशुल व रचित ठाकरान घायल हो गए। जिन्हें तुरंत ही अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।