सोनीपत में दिखा रफ्तार का कहर, जिंदल यूनिवर्सिटी की 2 छात्राओं की मौत एक गंभीर घायल

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 10:16 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला है। सोनीपत के नरेला रोड स्थित जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पास एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंबे से टकरा गई। जिसके बाद कार सवार दो लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद सेक्टर 27 पुलिस मौके पर पहुंची और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हादसा इतना भयानक था कि लगभग 100 मीटर के दायरे में तेज रफ्तार कार का सामान बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि सोनीपत के जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली नमन और रिसिका अपने साथियों के साथ खाना खाकर वापस आ रही थी। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे टकरा गई। इसके बाद रिसीका और नमन की मौके पर ही मौत हो गई। वह उनकी एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सोनीपत के निजी अस्पताल में चल रहा है।

PunjabKesari

 मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसीपी नरसिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पास एक एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें दो लड़कियों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज चल रहा है,मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static