'दो तरह के लोग कर रहे विरोध', वक्फ बोर्ड़ बिल पर विज का बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 03:11 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : वक्फ बिल संशोधित बिल को केंद्र सरकार ने दोनों सदनों में पास कर दिया है। जिसका विपक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा बिल का विरोध 2 तरह के लोग कर रहे हैं, एक वो जिन्होंने जमीनें दबा रखी हैं, तो दूसरा वो जिन्हें कानून की समझ ही नहीं है। उन्हें पता ही नहीं है कि आखिर कानून में बदलाव क्या हुआ है।

विज ने मुस्लिम नेता ओवैसी द्वारा वक्फ बिल पर सवाल उठाते हुए भाजपा के पेट मे दर्द की बात पर जवाब देते उन्होनें कहा कि ओवैसी भाईजान अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वक्फ बिल नियमों के हिसाब से बदला गया है। वहीं उन्होनें कहा कि हरियाणा में बस अड्डों को सोलर पावर से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अनिल विज ने कहा बस अड्डों पास पर्याप्त मात्रा में बिजली होनी चाहिए। इसलिए सोलर पैनल लगाने के लिए कहा गया है। इलेक्ट्रिक बसों के इस्तेमाल के लिए बढ़ रहे हैं तो बस अड्डों पर चार्जिंग स्टेशन भी होने चाहिऐं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static