कार में बैठकर IPL मैच पर सट्टा लगा रहे दो युवक गिरफ्तार, 4 मोबाइल सहित यह सामान बरामद
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 08:51 AM (IST)

रेवाड़ी : कार में बैठकर आई.पी.एल. के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 2 युवकों को सी.आई.ए. रेवाड़ी पुलिस ने गांव पाल्हावास के निकट से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कुलदीप उर्फ गोलू निवासी गांव लिलोढाल चिरंजीलाल कालोनी हजारीवास व बविंद्र उर्फ मिंटू निवासी हजारीवास के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ रेवाड़ी की टीम रोहडाई क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सी. आई.ए. टीम को सूचना मिली कि पाल्हावास पहराजवास रोड पर प्रीत गार्डन के नजदीक 2 युवक कार में बैठ कर मुंबई व कोलकाता के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर फोन व लैपटॉप से लोगों के सट्टा लगवा रहे हैं।
सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों युवकों ने कार स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, लेकिन दोनों को मौके पर ही काबू कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से 4 मोबाइल फोन, एक लैपटाप, 2 मोबाइल चार्जर, एक लैपटॉप चार्जर व एक आई-10 कार बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रोहड़ाई पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)