शमशेर सिंह के बयान पर उदयभान का पलटवार,बोले-हम कोई भी फैसला क्या विधायकों से पूछकर लेंगे
punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 08:11 PM (IST)

दिल्ली(कमल कंसल): शमशेर सिंह गोगी ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को लेकर कहा था कि चुनावों के दौरान प्रोग्राम फिक्सेशन कमेटी बनाने का अधिकार चौधरी उदय़भान का नहीं बल्कि कांग्रेस हाईकमान का है। इसी पर उदयभान ने पलटवार करते हुए कहा कि हमें कोई अगर फैसला लेना होगा तो क्या विधायकों की राय लेंगे। शमशेर सिंह गोगी अपनी गरिमा में रहे। इस तरीके से उन्हें मीडिया में अपनी बात नहीं रखनी चाहिए थी।
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस के माननीय अध्यक्ष ने 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाई,जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान 90 विधानसभा सीटों पर जनता से सीधा जुड़ने के लिए सीधी रणनीति बनाएंगे। अब काम तो चौधरी उदयभान ने एकदम बढ़िया किया..मगर दिक्कत ये हो गई कि इस 11 सदस्यीय टीम में ना तो किरण चौधरी के मनपसंद नेताओं के नाम हैं।
इसी पर गोगी ने उदय़भान की कमेटी पर हमला बोल दिया और कहा कि चुनावों के दौरान प्रोग्राम फिक्सेशन कमेटी बनाने का अधिकार चौधरी उदय़भान का नहीं बल्कि कांग्रेस हाईकमान का है। वह सीधे बोल गए कि जिस विधायक को तकलीफ है। वो प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात करे और वहां भी उसे अगर संतुष्टि नहीं मिलती तो वो हाईकमान से भी फरियाद लगा सकता है। वहीं उदयभान से जब ये पूछा गया कि कमेटी गठन करने के बाद उन्हें कांग्रेस हाईकमान से अप्रूवल लेने की जरूरत है तो उदयभान ने साफ इंकार कर दिया और उन्होंने कहा कि ये कमेटी तो काम बांटने के लिए बनाई गई है। इसमें किस बात का अप्रूवल लेना है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)