PayTM से बिल भरने वालों को उत्तर हरियाणा बिजली निगम का 'करंट'
punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 01:56 PM (IST)

डेस्क: पेटीएम से बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को उत्तर हरियाणा बिजली निगम ने तगड़ा झटका दिया है। निगम ने पेटीएम से बिल भरने बंद कर दिए हैं। जिसके बाद अब बिजली उपभोक्त पेटीएम के माध्यम से बिल नहीं भर सकेंगे। इस सेवा को 1 सितंबर से बंद कर दिया गया है। उपभोक्ता इसके माध्यम से बिजली बिल भरने से बचें।
इस बारे उत्तर हरियाणा बिजली निगम निगम ने कहा कि अब आगे से कोई भी उपभोक्ता अपना बिल पेटीएम (PAYTM) से ना भरे। पेटीएम से भरा हुआ बिल मान्य नहीं होगा और ना ही पेटीएम से भरा हुआ बिल अगले बिल में कट कर आएगा। इसलिए सभी उपभोक्ता पेटीएम के माध्यम से अपना बिजली बिल भरने से बचें।