भांजी के भात में पहुंचे मामा ने गांव की सरपंच के प्रति दिखाया अनोखा आदर, हर तरफ हो रही चर्चा
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 12:29 PM (IST)
गन्नौर (कपिल सांडिल्य) : गन्नौर के गांव गुमड़ में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। यशपाल की बेटी दिशा की शादी में उसके मामा ने भात की रस्म के दौरान एक अनोखा तरीका अपनाया। मामा ने भात में न केवल पैसे और गाड़ी दी, बल्कि गांव की सरपंच संजीता को उनके वजन के बराबर पैसे देकर सम्मानित किया।
गांव में चर्चा का विषय बनी यह रस्म
बताया जा रहा है कि सरपंच संजीता का वजन 72 किलो था, जिसके अनुसार मामा ने भात में 7200 रुपये देकर उनका सम्मान किया। यह रस्म गांव में चर्चा का विषय बन गई है। इससे पहले 2019 में दिशा के भाई की शादी में भी मामा ने सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र पहल को उनके 87 किलो वजन के अनुसार 8700 रुपये देकर सम्मानित किया था। दिशा की बारात मुंडका दिल्ली से आई थी और शादी की रस्में बेहद धूमधाम से संपन्न हुईं। इस अनोखी परंपरा और मामा द्वारा भात में दिए गए दान ने पूरे गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है। सरपंच संजीता ने कहा कि यह रस्म सम्मान और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)