हिसार में तेज रफ्तार का कहर, रोडवेज बस से टकराई बेकाबू कार, 5 की मौत(VIDEO)
punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 02:33 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कई लोग मौत की आगोश में जा चुके हैं। ताजा मामले हिसार के सिरसा रोड से सामने अाया है जहां एक सड़क हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण कार का टायर फटना है जिसके चलते वे अनिंयत्रित हो गई और रोड पर दूसरी तरफ से अा रही रोडवेज की बस में जा घुसी। हालाकि इस हादसे में बस में सवार भी कई यात्री घायल हो चुके हैं।