केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का पश्चिम बंगाल दौरा, DVC की व्यापक समीक्षा बैठक की सांसद ने की अध्यक्षता
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 07:37 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कलकत्ता में दामोदर घाटी निगम (DVC) की एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। वहीं केंद्रीय मंत्री ने विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए चल रही परियोजनाओं और भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की।
मनोहर लाल ने कहा कि दामोदर वैली कॉर्पोरेशन एक मजबूत और टिकाऊ बिजली बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए नए मानक स्थापित करने में हमेशा सबसे आगे रहा है। बाद में करनाल से सांसद मनोहर लाल ने कलकत्ता में पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)