अनलॉक-1: पहले दिन ही छूट मिलने पर बिना मास्क सड़क पर निकले वाहन चालक, ट्रैफिक पुलिस के छूटे पसीने

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 04:33 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : लॉकडाउन के बाद आज यानी 1 जून से लागू अनलॉक-1 के पहले ही दिन आने-जाने की छूट मिलने का फ़तेहाबाद में वाहन चालक कोरोना महामारी से बेफिक्र दिखे और बिना मास्क सड़क पर निकले वाहन चालकों ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है। वाहन चालकों की बढ़ती लापरवाही को देखकर पुलिस के पसीने छूट गए और सख्ती के लिए पुलिस को नाकेबन्दी करनी पड़ी और बिना मास्क वाले लोगों के चालान काटने पड़े।

ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज इंद्राज सिंह ने बताया कि लोग छूट का गलत फायदा उठा रहे हैं। बिना मास्क लोग सड़क पर निकल रहे हैं और ऐसे वाहन चालकों के पुलिस चालान कर रही है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि काफी वाहन चालकों के पास वाहन के दस्तावेज भी नहीं थे। इंचार्ज ने बताया कि लोगों की बढ़ती लापरवाही को देखकर पुलिस को नाकेबन्दी भी करनी पड़ी। फिलहाल लोगों को समझाया भी गया है, मास्क भी दिए गए है और चालान भी काटे गए है।         




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static