UP एरिगेशन विभाग की लापरवाही से गुड़गांव नहर हुई ओवरफ्लो, घरों में घुसा पानी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 10:34 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी):गर्मियों के शुरुआती दौर में सड़कों पर दिखाई दे रहा ये पानी किसी बरसात का नहीं है बल्कि फरीदाबाद से गुजरने वाली गुडगांव नहर का है। जिसके ओवरफ्लो होते ही नहर के साथ बसे हुए सैक्टर 8 के मकानों में घुसने लगा है। दरअसल देर रात आगरा कैनाल से पानी गुडगांव केनाल में छोड़ दिया गया था, जिससे फरीदाबाद के सेक्टर 8 के पास गुड़गांव् कैनाल ओवरफ्लो हो गई और सेक्टर 8 की सड़कों और घरों में पानी घुस गया।  

एरिगेशन डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए तुरंत मौके पर जेसीबी मशीन भेज कर ओवरफ्लो वाले स्थान पर मिट्टी डालकर पानी के बहाव को रोक दिया है। मौके पर मिले पूर्व पार्षद और मौजूदा पार्षद के बड़े भाई कुलदीप तेवतिया ने बताया कि यह यूपी एरिगेशन डिपार्टमेंट की गलती है जिसके कारण गुडगांव केनाल ओवरफ्लो हो गई। क्योंकि यूपी एरिगेशन विभाग ने गुडगांव नहर में पानी छोड़ने से पहले हरियाणा एरिगेशन विभाग को सूचना नहीं दी जिसका खामियाजा सेक्टर 8 के लोगों को परेशानी का सामना करके उठाना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static