जींद मे बच्चों के लिए नहीं पहुंची वैक्सीन, 12 से15 साल के बच्चों को लगनी थी वैक्सीन
punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 05:06 PM (IST)

जींद(अनिल): कोरोना से बचाव के लिए आज से 12साल से 15साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। लेकिन जींद जिले के बच्चे इस सुविधा से आज वंचित रहे क्योंकि पहले ही दिन बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं पहुंची। जींद में वैक्सीन को लेकर आधी अधूरी ही तैयारियां नजर आई।
जिले में वैक्सीन के नोडल अधिकारी ने इसको लेकर बताया कि शाम तक जिले में वैक्सीन पहुंच जाएगी। साथ ही कल से वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों के माध्यम से बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी।
इसके अलावा 60 साल की आयु से ऊपर बुजुर्गों के लिए प्रीकोशन डोज भी कल से लगनी शुरू कर दी जाएगी। जिले से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों और बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जाएगी ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)