पहलवानों के समर्थन में उतरे विभिन्न जन संगठन, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए सरकार का फूंका पुतला
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 03:54 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर पहलवान बेटियों के समर्थन और बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न जन संगठनों ने संयुक्त रूप से लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही भाजपा सरकार का पुतला भी फूंका गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं किसान सभा के प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व किसान नेता ने बताया कि भाजपा की तानाशाही सरकार हर तरह की लोकतांत्रिक मर्यादाओं को पैरों तले रौंदने का काम कर रही है। गत 28 मई को खिलाड़ी बेटियों की ओर से आयोजित महिला पंचायत के अवसर पर देखा गया कि देश का गौरव बढ़ाने वाली खिलाड़ी बेटियों के मान सम्मान को किस तरह से पुलिस के जूतों के नीचे रौंदा गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दायर होने के बावजूद बेटियों के शोषण के गुनहगार भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। इससे यह साबित हो रहा है कि देश के अंदर दो तरह का कानून गरीबों के लिए अलग और अमीरों के लिए अलग काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि 5 जून को भी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सांसद बृजभूषण सिंह का गांव और शहर में पुतला फूंका जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)