विश्व हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने सुखदेव सिंह हत्याकांड की NIA से जांच कराने की रखी मांग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 04:11 PM (IST)

करनाल : विश्व हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज करनाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तीन राज्यो में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। भारतीय जनता इस गलतफहमी में ना रहे की जीत उनके काम की या उनकी पार्टी के कामकाज की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए विश्व हिंदू तख्त दिल्ली की नई लोकसभा पर एक रथ यात्रा शुरू करने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान लोगों से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू तख्त 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर में जाकर उन्हें सोने का मुकुट चढ़कर आएंगे।
वीरेश शांडिल्य ने कल राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इस मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की। उन्होंने कहा हर चौथे दिन इस तरह की घटना के बाद कोई ना कोई जिम्मेदारी ले लेता है। अब राजस्थान में हुई घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बदमाशों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)