ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को भरना पड़ रहा भारी भरकम में जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 11:06 AM (IST)

हिसार (स्वामी) : नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ रहा है। फिर भी काफी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने सितम्बर महीने में नियमों का उल्लंघन करने वाले 394 चालकों के चालान काटकर 9 लाख, 45 हजार, 600 रुपए जुर्माना वसूला। 

1 जनवरी से 31 अगस्त तक पुलिस ने महीनावार 2157 चालान से लेकर 12,827 तक चालान काटे थे। ज्ञात रहे कि नियमों का सही तरीके से पालन न करने पर ही सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। हर रोज सड़कों पर कीमती जानें जा रही हैं। राज्य में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद उम्मीद थी कि चालक ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग होंगे और वे नियमों को तोड़ेंगे नहीं, लेकिन अब भी काफी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

पुलिस ने 1 जनवरी से 31 अगस्त तक जहां महीनेवार जुलाई में कम से कम 2157 चालान काटकर 11.39 लाख रुपए और मार्च में ज्यादा से ज्यादा 12,827 चालान काटकर 28,91,500 रुपए का जुर्माना वसूला है। पुलिस ने नया एक्ट लागू होने के बाद सितम्बर महीने में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले केवल 394 चालकों के चालान काटकर 9,45,600 रुपए जुर्माना वसूला। हालांकि अभी सभी 394 चालकों ने जुर्माना नहीं भरा है। जुर्माना राशि और जमा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static