हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने महिला थाने का किया औचक निरीक्षण, आधे से ज्यादा स्टाफ गायब
punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 04:27 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल दोपहर के समय अचानक बहादुरगढ़ के महिला थाने में पहुंची। उनके आने की सूचना किसी भी पुलिस अधिकारी को नहीं थी। सोनिया अग्रवाल जब थाने में पहुंची तो वहां पर केवल दो पुलिसकर्मी ही मौजूद थे। अन्य सभी पुलिस स्टाफ गायब था। जिससे सोनिया अग्रवाल बेहद खफा दिखाई दी।
बताया जा रहा है कि सोनिया अग्रवाल ने गैर हाजिर पुलिसकर्मियों के बारे में झज्जर जिले के एसपी को अवगत करवाया। इतना ही नहीं सोनिया अग्रवाल ने बताया कि एसपी को थाने की स्थिति सुधारने के लिए एक पत्र लिखा जाएगा। उनका कहना है कि महिला थाने की वर्किंग कंडीशन में सुधार करने की बेहद जरूरत है ।
सोनिया अग्रवाल का कहना है कि हरियाणा राज्य महिला आयोग और प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी बेटियों और महिलाओं को न्याय दिलाने में प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है। पुलिस कर्मचारियों का ढीला रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)