शातिर अपराधी हथियारों सहित किया गिरफ्तार, तीनों पर हत्या प्रयास व लूट के दर्जनों मामले दर्ज़
punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 08:26 PM (IST)
सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत पुलिस के चोर निरोधक दस्ते ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों अपराधियों के 3देशी पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।गिरफ्तार आरोपी सर्वेश निवासी गांव बख्तावरपुर योगेश व अजय निवासी गांव मंडोरा के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए एएसपी उपासना ने बताया कि अपराध को कम करने के लिए स्पेशल अभियान चलाए हुए हैं।इसी के तहत सोनीपत पुलिस के चोर निरोधक दस्ते को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोर निरोधक दस्ते ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।इन तीनों को गस्त के दौरान कुंडली के पास से गिरफ्तार किया गया है।तीनो के कब्जे से तीन देसी पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद किये गए है।तीनों पर हत्या प्रयास व लूट के दर्जनों मामले दर्ज़ है।गिरफ्तार आरोपी सर्वेश निवासी गांव बख्तावरपुर योगेश व अजय निवासी गांव मंडोरा के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।