विदेशी करेंसी एक्सचेंज के बहाने ब्रोकर को होटल बुलाया, बंधक बनाकर हथियार के बल पर की लूट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 07:29 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-57 के एक होटल में करेंसी एक्सचेंज ब्रोकर को बुलाकर उसे बंधक बनाकर हथियार के बल पर 23 लाख 48 हजार रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है। मामले में गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-31 की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान शामली उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद तालीम उर्फ तनवीर (उम्र-29 वर्ष), जींद हरियाणा के रहने वाले पम्मी उर्फ पोमी (उम्र-30 वर्ष), रोहित उर्फ नोना (उम्र-26 वर्ष) व नवीन (उम्र-26 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तालीम को गुरुग्राम से तथा बाकी तीन आरोपियों पम्मी, रोहित व नवीन को जींद से काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। वहीं, आरोपियों में शामिल वांछित अपराधियों की जानकारी दिल्ली पुलिस से भी सांझा कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि ये एक दूसरे को आपस में पहले से जानते है और इसका एक अन्य साथी विदेश में रहता है, जिसके साथ मिलकर इन्होंने उपरोक्त प्रकार से लूट करने की योजना बनाई और योजनानुसार इन्होंने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में व इसके अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पम्मी दिल्ली के मोहन गार्डन थाने के अंतर्गत हत्या के सम्बन्ध में दर्ज केस में वांछित है। इसके अलावा पम्मी और रोहित उपरोक्त दोनों लूटपाट/छीना झपटी के सम्बन्ध में नरवाना, जींद में वांछित हैं। इसके अलावा मॉडल टाउन पानीपत में यह बेल जंपर भी हैं।
आरोपियों के पुलिस को कई आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं। यह भी सामने आया है कि आरोपी पम्मी एक गैंग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इन्हें अदालत से रिमांड पर लिया है। आरोपियों से रिमांड के दौरान इनके अन्य साथी, लूटी गई नकदी व सामान, वारदात में प्रयोग हथियारों की जानकारी तथा अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
आपको बता दें कि 2 दिसंबर को सेक्टर-56 थाना पुलिस को FOREX Expert Currency Exchange में कार्यरत एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि 1 दिसंबर की दोपहर को 26,000 यूएस डॉलर एक्सचेंज करने के लिए इसे एक कॉल प्राप्त हुई। यह अपने एक साथी के साथ 23,48,000 रुपए लेकर होटल आशियाना एलाइट सेक्टर-57 पहुंचा। इन्हें (शिकायतकर्ता/पीड़ित व इसका साथी) एक व्यक्ति कमरा नंबर 102 में ले गया। कमरे में पहुंचते ही कमरे को लॉक कर दिया और वहां दो व्यक्ति बाथरूम से हथियार लेकर बाहर आए। तीनों ने इसे व इसके साथ को हथियार दिखाकर डराकर इनसे 23,48,000 रुपए नकद, मोबाईल फोन व इनकी बाईक लूट ली और इनके हाथ बांधकर, मुंह पर टेप लगाकर कमरे को बाहर से लॉक करके चले गए। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(2), 309(4), 311 एवं 25(1B)(a) शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपियों को काबू किया है।