Faridabad: ''लिफ्ट देते ही मुझे 600 रुपए दिए, बोले- बात नहीं मानी तो...'', गैंगरेप पीड़िता ने सुनाई आपबीती

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 09:25 AM (IST)

फरीदाबाद : गैंगरेप पीड़िता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बता रही है कि 29 दिसम्बर को घर पर मां के साथ झगड़ा हो गया था। गुस्से में मैं अपनी फ्रेंड के घर चली गई। यहां कुछ समय बिताने के बाद वापस घर आने लगी।

पीड़िता ने बताया कि रात करीब 12 बजे 2 नंबर चौक से कल्याणपुरी 3 नंबर चौक तक जाने के लिए गाड़ी ढूंढ रही थी। तभी ईको वैन से मैंने लिफ्ट मांगी। उसमें 2 युवक सवार थे। उसने कहा कि मैं वैन में बैठ गई। तभी एक युवक ने मुझे कहा कि तुम परेशान हो, बच्चों के लिए खाते में पैसे डाल देता हूं। उसने 600 रुपए डाल दिए। पैसे देने के बाद उसने मुझे 2-3 थप्पड़ मारे। मुझे नहीं पता था कि उन्होंने गलत काम के लिए पैसे डाले हैं। उन्होंने मुझसे वैन में गलत काम किया। पीड़िता ने बताया कि वे कह रहे थे कि जो कह रहे हैं कर ले नहीं तो गुड़गांव ले जाकर खाई में फेंक आएंगे। इसके बाद मुझे घर छोड़ने की बजाय वे सैनिक कॉलोनी की तरफ ले गए। आरोपियों ने मेरा फोन अपने पास रख लिया ताकि में किसी को कॉल न कर सकूं। वह उसे चलती वैन से फेंककर भाग गए।

एक आरोपी यू.पी., दूसरा एम.पी. का थाना कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की बड़ी बहन की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर पीछा करते हुए पुलिस ने दोनों एम्बुलैंस सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि इनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही दोनों की पीड़िता से शिनाख्त परेड करवाई जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static