छोटे पीएम मोदी के अंदाज के कायल हुए लोग, भाषण का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 07:08 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी) : स्वतंत्रता दिवस पर लोग लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले एक बच्चे का संबोधन सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। स्कूल में होने वाले कार्यक्रम के तहत रंश गोयल नाम का बच्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गेट अप में वीडियो में नजर आ रहा है। उसके हाव-भाव और बोलने का अंदाज बिल्कुल प्रधानमंत्री जैसा है और इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। ट्विटर पर कई भाजपा नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

 

अपने संबोधन में बच्चा उज्ज्वला योजना और कोरोना वैक्सीन की बात करता हुआ भी नजर आ रहा है। पीएम मोदी जैसे कपड़े पहने होते हैं और तो और, उस बच्चे ने सिर पर पगड़ी भी पीएम के अंदाज में पहनी है। बैकग्राउंड में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं और वह हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ रहा है।

बच्चे का नाम रंश गोयल है जो पीएम मोदी का रोल कर रहा है। वह पीएम के अंदाज में कहता है- ‘प्यारे देशवासियों, आपको आजादी के अमृत महोत्सव की बहुत बहुत बधाई। आज पूरा देश आजादी की 77वीं सालगिरह मना रहा है’। वह आगे पीएम मोदी की स्पीच दोहराता है और वीडियो जय हिंद के नारे के साथ खत्म होता है।

         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static