पूरा देश देख रहा बसपा सुप्रीमो की तरफ: रणधीर

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 10:23 AM (IST)

रादौर(पंकेस): बहुजन समाज पार्टी नेता रणधीर सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और अलीपुरा, सांगीपुर, धौलरा, खेरेपुर, शाहपुरा, मसाना, भागूमाजरा, घिलौर, घिलौर माजरी व नागल आदि गांव का दौरा किया। उन्होंने कहा कि 23 मई को देश में बसपा की सरकार बनेगी और मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेगी। आज पूरा देश मायावती की तरफ देख रहा है।

उन्होंने नारा दिया है, सर्वजन हिताय: सर्वजन सुखाय: के आधार पर कार्य किया जाएगा और सभी दलित, पिछड़ों, किसान व मजदूरों के हित के कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर ओमपाल गुर्जर, रमेश खान, ईश्वर ढिल्लों, ईश्वर कश्यप सरपंच, रोशन लाल, पाला राम कश्यप, फूल सिंह, सुखविंद्र, सुशील दत्ता, शमशेर सिंह हलका प्रधान, डा. सेवा सिंह, मांगेराम प्रजापति, बिंदर दौलतपुर, डा. गुरदयाल हड़ताल, इंद्राज पाल, डा. सुदेश बंसल व बालकिशन आदि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static