पलवल में विजिलेंस का एक्शन, 50 हजार रिश्वत के साथ एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का कर्मचारी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 07:10 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल) : भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने पलवल के होडल में तैनात हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के एक कर्मचारी को रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से घूस के 50 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल चौकसी ब्यूरो ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बुजुर्ग की मौत पर मिली मुआवजा राशि जारी करने की एवज में मांगी थी घूस
जानकारी के अनुसार एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को बताया था कि उनके पिता की खेत में काम करते समय मौत हो गई थी। इसकी एवज में उन्हें सरकार की ओर से मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपए की राशि मिली थी। मुआवजा राशि जारी करने की एवज में आरोपी कर्मचारी 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने शिकायतकर्ता को रिश्वत के रुपयों के साथ आरोपी के पास भेजा और जैसे ही उसने कर्मचारी को रिश्वत के रुपए दिए तो विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)