20 हजार रूपए रिश्वत के साथ धरा गया पटवारी, जमीन रिलीज करने की एवज में मांगे थे 70 हजार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 06:57 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी): विजिलेंस टीम ने एचएसआईआईडीसी राई में ठेकारत पटवारी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया था कि केएमपी में गई जमीन को रिलीज करने की एवज में आरोपी ने 70 हजार रुपये की डिमांड की है। वहीं टीम ने आरोपी पटवारी को 20 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
केएमपी में गई जमीन रिलीज करने के लिए मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार जिले के गांव गढ़ी वाला के रहने वाले रामकिशन ने विजिलेंस को शिकायत देकर बताया था कि एचएसआईआईडीसी राई में तैनात पटवारी अमरजीत ने केएमपी एक्सप्रेसवे में गई जमीन को रिलीज करने के लिए 70 हजार रुपये की मांग की गई थी। बातचीत के बाद यह सौदा 40 हजार में तय हुआ था। आरोपी पहले ही 20 हजार रुपए ले चुका था। बाकी बचे 20 हजार बाद में देने की बात तय हुई थी। विजिलेंस को शिकायत मिलने के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई और पटवारी को 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
विजिलेंस अधिकारी कविता ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)