''मेरी आत्मा बोलती है, आवाज दबा नहीं सकते'' विज ने इशारों-इशारों में फिर अपनी सरकार को किया चैलेंज

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:51 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज पिछले दो दिनों से अपने ब्यानों से सुर्खियों में है। जिससे राजनितिक ही अफसरशाही में भी उथल पुथल है। आज फिर विज ने इशारा करते हुए बोल दिया कि मैं जो बोलता हूं आत्मा से बोलता हूं। अनिल विज ने कहा कि मेरी कोई हैसियत नहीं कि मैं कुछ बोलूं। मैं जो बोलता हूं आत्मा से बोलता हूं। विज का यह इशारा अब किस तरफ है यह बड़ी बात है।

अनिल विज ने कहा कि मेरी लड़ाई आत्मसम्मान की है, वो जारी रहेगी। विज की सख्ती के बाद डीसी अंबाला के हुए तबादले पर विज ने कहा कि ये आते जाते रहते हैं ऐसी कोई बात नही है। विज का मोर्चा अफसरशाही पर खुला हुआ है। विज के खिलाफ हत्या की साजिश और उन्हें हरवाने मामले की जांच आगे नहीं बढ़ीं। जिस पर विज आत्मसम्मान की लड़ाई होने की बात कह रहे हैं। विज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी मेरी उनसे बात नहीं हुई है अब वो क्या महसूस कर रहे हैं। उनसे बैठकर बात करेंगे। 

यदि हुड्डा ने ऐसा बोला है तो उनका धन्यवाद- अनिल विज 

अनिल विज के बयान से विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है। हुड्डा ने X हैंडल पर लिखा कि नायब सरकार में विधायक और मंत्री को मंत्री नहीं समझा जा रहा। जिस पर विज ने खुलेआम बोल दिया कि यदि हुड्डा ने ऐसा बोला है तो उनका धन्यवाद। वहीं केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा CM के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जाना चाहिए, क्योंकि जान बूझकर यमुना का पानी जहरीला किया गया है। इस पर बोलते हुए विज ने कहा झूठ बोलना अपराध है। केजरीवाल पर भी केस दर्ज किया जाना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static