हुड्डा के हरियाणा को नशे का अड्डा बनाने वाले बयान विज का पलटवार, 'गब्बर' ने कर दिया ये सवाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 04:17 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में बीजेपी सरकार को बने करीब डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाया। वहीं कांग्रेस हाईकमान के मंथन में नेताओं में एकता की कमी हार का कारण पाया गया है जिस पर विज ने अपने ही अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला ही सर्वोपरि होता है। हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहे घमासान पर अनिल विज ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस टुकड़ों में बंटी हुई है जो आपस में लड़ते रहते है। 

बता दें कि हाल ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि भाजपा सरकार हरियाणा को नशे का अड्डा बनाना चाहती है जिस पर अनिल विज ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि लगता है कि भूपेंद्र हुड्डा का कोई करीबी नशे का कारोबार करता है तभी उनको इतने नशों के नाम पता है, क्योंकि आम आदमी को इतने नशों की जानकारी नहीं होती। 

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static