विज का हुड्डा से सवाल, बोले- श्वेत पत्र पेश कर बताए जब खुद CM थे तो कितने दिन के बुलाते थे सत्र

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 11:07 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : कांग्रेसी सांसद के करीबी के घर से करोड़ों रुपये की नगदी मिलने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पूरी कांग्रेस को लपेटे में लेते हुए कहा कि कोई हैरानी नहीं है क्योंकि इन लोगों ने यही किया है, लेकिन इनकी सच्चाई सामने अब आ रही है। इनके लिए सत्ता का मतलब यही है कि अपनी अलमारियां भरना।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा- जजपा के पास विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं है, इसलिए विधानसभा सत्र सिर्फ 3 दिन का बुलाया है। इस पर भड़कते हुए विज ने कहा कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम थे तब का वे श्वेत पत्र पेश करें कि वह कितने-कितने दिन के सत्र बुलाते थे, लेकिन हुड़्डा के राज में बोलने नहीं दिया जाता था, सदन से बाहर निकाला जाता था। कई महीनों से सीएम से चल रहे विज का विवाद अब खत्म हो गया है जिस पर विज ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से बात कर संतुष्ट है जो भी मुख्यमंत्री ने किया है इसलिए जैसे पहले काम होता था अब भी वैसे ही होगा। 

दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक गौतम ने एक बयान में कहा है कि लोगों को मंदिर नहीं जाना चाहिए। इस पर विज ने कहा कि इनको तो देश के 80 प्रतिशत लोगों की भावना का पता ही नहीं है इसलिए उन्हें नहीं पता कि मंदिर क्या होता है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static