कैप्टन अमरिंदर की इंजीनियरिंग के कारण किसानों ने किया आंदोलन: विज

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 04:44 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के लाखों किसान दिल्ली जा पहुंचे हैं। जिसे लेकर अब विपक्षी दल भी सरकार को घेरने लगे हैं। इसी बीच कांग्रेसी युवराज राहुल गाँधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को ये काले कानून वापिस लेने होंगे, क्योंकि यह सिर्फ शुरुआत है। राहुल गाँधी के इसी बयान पर आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जमकर हल्ला बोला। 

विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा और कहा कि किसान बिल पूरे देश के लिए आए हैं और पंजाब को छोड़कर पूरे देश के किसानों ने इन्हें स्वीकार कर लिया, लेकिन पंजाब में अमरिंदर सिंह की इंजीनियरिंग की वजह से यह आंदोलन हुआ। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री ने किसानों को बात के लिए बुलाया है और उम्मीद है कि उन्हें यह बात समझ में आ जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static