'लव जिहाद एक्ट में कहीं भी हिन्दू या मुसलमान की बात नहीं', मंत्री विज ने बताया कानून का नाम

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 07:18 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के लव जिहाद शब्द पर एतराज जताने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस एक्ट में कहीं भी हिन्दू या मुसलमान की बात नहीं कही है, बल्कि ये कानून प्यार की आड़ में लालच देकर, धोखा देकर या फिर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन के खिलाफ लाया जा रहा है। इसमें कहीं भी लव जिहाद का जिक्र नहीं किया गया है। विज ने कहा कि इस कानून को "हरियाणा फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट" नाम दिया गया है। इसमें कहीं पर भी लव जिहाद की बात नहीं कही गई है।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र शुरू होते ही सत्र के पहले दिन कांग्रेसी विधायक काली पट्टियां बांधकर पहुंचे जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज साल के पहले सत्र का पहला दिन था और  सदन में राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान का आज कांग्रेसी विधायकों ने अपमान किया है। क्योंकि इन नेताओं ने राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान के दौरान काली पट्टियां नहीं उतारी और इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो महामहिम राज्यपाल के सामने ही काली पट्टी बांधकर खड़े रहे। विज ने कहा कि इन कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए।
 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static