मोहन लाल बड़ौली से विज ने मांगा इस्तीफा, क्या खाली होगी BJP प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी?

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 05:24 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी के गांधी ग्राउंड में नवनिर्मित साईकल ट्रैक, चारदीवारी, स्ट्रीट लाइट और जनता स्वीट्स के सामने नवनिर्मित फाउंटेन का उद्घाटन किया। इस दौरान अनिल विज ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे आरोपों की जांच हो रही है। गवाह ने कहा है कि मैं निर्दोष हूं और बड़ौली भी कह रहे हैं कि मैं निर्दोष हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में वे निर्दोष साबित होंगे। जब तक हिमाचल प्रदेश पुलिस उन्हें निर्दोष साबित नहीं कर देती या जब तक जांच पूरी न हो, तब तक पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

बता दें कि महिला की शिकायत पर मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ 13 दिसंबर 2024 को कसौली थाना में गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था। FIR की कॉपी 14 जनवरी 2025 को सामने आई थी। 16 जनवरी को आरोप लगाने वाली महिला की फ्रेंड मीडिया के सामने आई। उसने कहा था कि वहां कोई गैंगरेप नहीं हुआ। वह कभी बड़ौली से नहीं मिली। होटल में वह सिर्फ रॉकी मित्तल से मिली थी।

पुलिस के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि मैं अपनी सहेली के साथ रहती हूं। मैं सोनीपत में अमित के पास 2 साल से नौकरी करती थी। उसका ऑफिस नेताजी सुभाष पैलेस में था। 3 जुलाई 2023 को मैं अपनी सहेली और अमित के साथ घूमने के लिए आई थी। वहां हम होटल HPTDC रोज कॉमन कसौली जिला सोलन में रुके। हम करीब 5 बजे होटल पहुंचे। उस शाम हम 7 बजे घूम रहे थे। हमें वहां 2 व्यक्ति मिले, जो वहीं रुके हुए थे। मेरी और सहेली की उनसे बातचीत शुरू हो गई। इनमें से एक ने अपना नाम मोहन लाल बड़ौली बताया। उसने कहा कि वह नेता है। दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान था, जिसने खुद को सिंगर बताया। बात करते-करते वह हमें अपने कमरे में ले गए और बोले कि बैठकर बात करते हैं। जयभगवान ने बोला कि वह मुझे अपनी एल्बम में अभिनेत्री का रोल देगा। मोहन बड़ौली ने कहा कि मुझे सरकारी नौकरी दिलवा देगा। मेरी बहुत ऊपर तक पहुंच है। फिर बातों-बातों में हमें शराब ऑफर की। जिसके लिए हमने मना किया। मना करने के बावजूद उन्होंने बातों-बातों में हमें जबरन शराब पिला दी। शराब पिलाने के बाद मेरे साथ छेड़छाड़ की। मैंने इसका विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने सहेली को डरा–धमकाकर एक तरफ बिठाया। फिर मुझे धमकी दी कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुझे मरवा दूंगा। इसके बाद दोनों ने बारी–बारी से मेरे साथ रेप किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static