Haryana Weather: हरियाणावाले हो जाएं तैयार, फिर होगी बारिश...जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 10:28 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में ठंड ने प्रचंड रुप दिखाना शुरु कर दिया है। प्रदेश में ठंड के साथ-साथ घने कोहरे का असर देखा गया है। सुबह राज्य के सभी शहरों में घना कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता शून्य दर्ज की गई। इससे शहरों के तापमान में काफी उछाल देखा गया है। राज्य में सबसे ठंडा नारनौल रहा, जहां शहर का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन कुछ शहरों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। 

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज और कल कुछ शहरों में बारिश की संभावना है। उसके बाद दस को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका भी असर मैदानी इलाकों में देखा जाएगा। जनवरी के अगले दो हफ्ते में फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। बारिश व कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 

झज्जर क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन घना कोहरा

झज्जर शहर व आसपास के क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन रविवार को घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता करीब 5 से 10 मीटर रही। इस दौरान लोगों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static