विज की बड़ी कार्रवाई, कष्ट निवारण समिति की बैठक में अधिकारी को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 02:54 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): पानीपत जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में अनिल विज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदूषण कंट्रोल विभाग के आरओ को सस्पेंड किया है। स्वास्थ्य विभाग के हड़ताल पर चल रहे कर्मचारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कल से कर्मचारी काम पर नहीं वापिस आते हैं तो सभी पर कार्रवाई की जाएगी। आज स्वास्थ्य मंत्री जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में समस्याएं सुन रहे थे।

दरअसल, पॉल्यूशन विभाग के आरओ ने किसी मामले में समय पर अपनी रिपोर्ट कष्ट निवारण समिति की बैठक में नहीं रखी। जब रिपोर्ट प्रशासन के सामने रखी तो गलत रिपोर्ट पेश की। स्वास्थ्य मंत्री अधिकारी की कार्यप्रणाली से काफी क्षुब्ध नजर आये और उन्होंने पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए। बैठक में सूचीबद्ध 15 शिकायतों में से अधिकतर का निपटारा मोके पर कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static