''इब्तदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या'', हुड्डा के नेता प्रतिपक्ष बनने पर विज ने कसा तंज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:35 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा कांग्रेस ने करीब एक साल बाद अपना अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चुना, जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को निर्णय लेने में ही एक साल लग गया। विज बोले कि वैसे तो कांग्रेस सत्ता में आती नहीं, लेकिन यदि कभी ऐसा हुआ और पाकिस्तान से हमला हो जाए तो इनके फैसले लेने तक पाकिस्तानी सेना दिल्ली पहुंच जाएगी। नेता प्रतिपक्ष पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने शायराना अंदाज में कहा- "इब्तदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या"।
एशिया कप में भारत की जीत और टीम द्वारा पीसीबी प्रमुख से ट्रॉफी लेने से इनकार करने पर विज ने इसे सही ठहराया। उन्होंने कहा कि 144 करोड़ भारतीयों के दिलों से मिली शील्ड ही सबसे बड़ी ट्रॉफी है, जो हाथ धार्मिक यात्रा पर गए लोगों का खून कर चुके हों, उन हाथों से ट्रॉफी लेना उचित नहीं।
साथ ही सूर्यकुमार यादव द्वारा मैच फीस पहलगाम प्रभावित पीड़ितों को दान करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुछ पाकिस्तान-समर्थक राजनीतिज्ञों को इससे तकलीफ़ हुई, लेकिन यह देशहित में सराहनीय कदम है। विज ने दो टूक कहा कि कांग्रेस न विपक्ष की भूमिका निभा रही है और न ही देश की जिम्मेदार पार्टी साबित हो पा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)