शर्मनाकः कोरोना रिलीफ फंड में 10 करोड़ दान देने वाला गांव खुद की बदहाली पर बहा रहा आंसू

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 05:21 PM (IST)

पानीपत(सचिन)- 10 करोड़ 50 लाख रुपये कोरोना रिलीफ फंड में दान देने वाला पानीपत का बाल जाटान गांव खुद की बदहाली पर आंसू बहा रहा है। अनेक समस्याएं हैं इस गांव में जिसके चलते अब ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं आखिर गांव के विकास पर न लगाकर यह पैसा क्यों करोना रिलीफ फंड में दिया गया।

पानीपत का बाल जाटान गांव उस वक्त सुर्खियों में आया जब इस गांव के पंचायत ने करौना रिलीफ फंड में साढे 10 करोड़ दान किए थे लेकिन गांव के ग्रामीणों की माने तो आज गांव में अनेकों ऐसी समस्याएं हैं जिसकी वजह से ग्रामीण परेशान हैं । गांव में साफ-सफाई का अभाव है। गंदगी के ढेर लगे हैं और पीने के पानी की समस्या है।  गलियां ओर सड़के टूटी पड़ी है ।जगह-जगह पर अवैध कब्जे है सरकारी बिल्डिंग में लोगों ने कब्जे कर उन्हें निजी बना दिया है।
PunjabKesari
ऐसे में अब ग्रामीण ग्राम पंचायत पर आरोप लगा रहे हैं कि इतना पैसा देने की क्या जरूरत थी गांव के विकास कार्यों पर पैसा लगता तो गांव के सभी लोग सुखी होते। हालांकि सरपंच सरिता देवी का कहना था कि ग्राम पंचायत की सहमति से कोरोना रिलीफ फंड में 10 करोड़ 50 लाख दिए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static