गांव की बेटी ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट टीम में चयन, इंटरनेट पर खुद खोजी थी एकेडमी
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 03:07 PM (IST)
करनाल : मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति अगर साथ हो, तो सपनों की उड़ान को कोई नहीं रोक सकता। करनाल के गगसीना गांव की किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली बेटी सुमन संधू ने यह बात सच कर दिखायी है। सुमन का चयन हरियाणा की U-23 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है और इस उपलब्धि के साथ वह करनाल की पहली लड़की बन गई हैं, जिसने इस श्रेणी में जगह बनाई है।
सुमन ने बताया कि 3 साल पहले इंटरनेट पर सर्च करते हुए उन्हें करनाल में लड़कियों की क्रिकेट अकादमी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद रोजाना 20 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके वह बिना किसी छुट्टी के सुबह-शाम प्रैक्टिस करने पहुंचने लगीं।
सुमन ने कठिन परिश्रम और लगन से काम करते हुए किसी भी बात से समझौता नहीं किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज को अपना आदर्श मानने वाली सुमन ने भारतीय टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा के साथ भी कैंप के दौरान प्रैक्टिस की है।
ऑलराउंडर है सुमन संधू

सुमन ने बताया कि उनका चयन हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया है और टीम त्रिवेंद्रम में होने वाले U-23 टूर्नामेंट के लिए रवाना होगी। वह एक ऑलराउंडर हैं जो बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में अच्छा खेलती है।
हरियाणा की ओर से खेलेंगी सुमन
उनके कोच उधम सिंह ने बताया कि मुंबई, बड़ौदा और बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैचों में सुमन हरियाणा की ओर से मैदान में उतरेंगी। उन्होंने कहा कि सुमन की लगन और कठिन परिस्थितियों में की गई प्रैक्टिस ने ही उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)