गांव लूला अहीर का नाम बदलकर किया कृष्ण नगर

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 09:21 AM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी के गांव लूला अहीर का नाम बदलकर कृष्ण नगर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस आशय का निर्णय ग्रामीणों के आग्रह पर लिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार राज्य सरकार ने अब तक 7 गांवों और एक शहर का नाम बदला है। सिरसा के गांव संघार सृष्टा का नाम बदलकर बाबा बूमन शाह और जिला यमुनानगर के गांव मुस्तफाबाद का नाम बदलकर सरस्वती नगर किया गया है।

इसी प्रकार, फतेहाबाद के गांव गंदा का नाम बदलकर अजीत नगर,  हिसार के गांव किन्नर का नाम बदलकर गैबी नगर, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव चमघेड़ा का नाम बदलकर देव नगर, रोहतक के गांव गढ़ी सांपला का नाम बदलकर चौधरी सर छोटू राम नगर और जिला जीन्द के गांव पिंडारी का नाम बदलकर पांडू पिंडारा किया गया है।

उन्होंने बताया कि गुडग़ांव शहर का नाम बदलकर गुरुग्राम किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे गांव जो किसी कारणवश अपना नाम बदलवाने के इच्छुक हैं, वह राज्य सरकार से आग्रह कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static