स्वच्छ भारत अभियान का गांव राई में निकला दम, ग्रामीणों की चेतावनी गंदगी में नहीं फहराएगें तिरंगा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 06:11 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के नेशनल हाइवे एक पर बसे राई गांव के लोगो ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि वह इतनी गंदगी में 15 अगस्त को तिरंगा नही फहराने देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी गंदगी में तिरंगा फहरा कर अपने शहीदों का अपमान नहीं करेंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि वैसे तो सरकार  स्वच्छ भारत अभियान चला रही है लेकिन शायद उऩके गांव को ही सरकार भूल गई। सभी अधिकारी और मंत्रियों को भी शिकायत दी है लेकिन  अभी तक कोई समाधान नही हुआ है। आपको बता दें कि यह गांव सोनीपत नगर निगम के अधीन है लेकिन  देखा जा सकता हैं कि नगर निगम अधिकारी कितना काम गांव में कर रहे हैं। अधिकारी व कर्मचारियों के काम न करने गांव के चारों तरफ गंदगी ढेर लगे हुए है और गन्दा पानी भरा हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि हमारा गांव नगर निगम के अधीन है लेकिन गांव के सरकारी स्कूल के सामने और चारों तरफ गंदा पानी भरा रहता है जिसे बीमारियां होने का खतरा बड़ा रहता है और बाकी जाती है कि देश स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया है।लेकिन से हमारे गांव में स्वछ  भारत अभियान को चलाना सरकार भूल गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static