सैकड़ो ग्रामीणों ने पटौदी-बिलासपुर रोड लगाया जाम, जाने वजह

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 02:45 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने पटौदी बिलासपुर रोड को जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस और आला अधिकारी मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दरअसल, मंगलवार देर रात को हेलीमंडी चौकी पुलिस को जाटौली के एक होटल झौपड़ी में गोली चलने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर लोगों ने बताया कि मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए 3 लड़कों ने दीपेन्द्र उर्फ मोनू को गोली मारने व महेन्द्र निवासी उत्तर-प्रदेश को चोटें मारने के बारे में बताया। लोगों ने बताया कि वारदात के बाद बदमाश मोटरसाईकिल सवार होकर फरार हो गए। घायलों को उनके परिजनों द्वारा सरकारी अस्पताल पटौदी में ले जाया गया है।

 

  हेली मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज ने वारदात के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया व घटनास्थल को सुरक्षित रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिसकर्मी को तैनात करने उपरान्त पुलिस टीम सहित आगामी कार्यवाही के लिए सरकारी अस्पताल पटौदी में पहुंचा जहां पर गोली लगने से दीपेन्द्र उर्फ मोनू (उम्र 37 वर्ष) की मौत जाने तथा घायल महेन्द्र (उम्र 50 वर्ष) को रैफर किए जाने बताया। मृतक दीपेन्द्र उर्फ मोनू के शव के पास उसका भाई रोहित हाजिर मिला, जिसने घटना के बारे में बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आये थे। इसका बड़ा भाई दीपेन्द्र कुलाना रोड़ पर झौपड़ी ढाबा के नाम से ढाबा चलाता है, यह भी ढाबा पर अपने भाई के कार्य में हाथ बटाता है और ढाबा पर ही रहता है। 

 

देर रात को यह ढाबा पर ही था और इसका बड़ा भाई दीपेन्द्र अन्दर तखत पर बैठा था। उस समय एक मोटरसाईकिल पर 3 व्यक्ति सवार होकर आए, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बाधा हुआ था। उन तीनों लड़को ने इससे कोल्डड्रिंक मांगी तो यह फ्रीज से  कोल्डड्रिंक  निकालने लगा, तभी उनमें से एक लड़का अपनी बाईक पर चला गया और 2 व्यक्तियो ने उसके भाई दीपेन्द्र निवासी जाटौली को गोली मारी और बाईक पर सवार होकर चले गए।

 

इस मामले में परिजनों ने बताया कि शिकायतकर्ता व मृतक के गांव जाटौली के ही रहने वाले इंद्रजीत नामक व्यक्ति की वर्ष-2020 में हत्या को गई थी, (जिस अभियोग में उपरोक्त अभियोग में मृतक का भाई केस में रोहित आरोपी था। केस में रोहित ने रितिक, अमित, जयभगवान, रोहित व विकास पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। इन आरोपियों में से 2 आरोपी रितिक व अमित वर्ष-2020 में दर्ज़ इन्द्रजीत हत्याकांड में मृतक इन्द्रजीत के भतीजे है। वारदात को अंजाम आपसी रंजिश को रखते दिया गया है।

 

इस वारदात में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए ग्रामीण अड़ गए और रोड जाम कर दिया। मामले में ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह दोबारा जाम लगा देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static