गोहाना में ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों पर किया हमला, JE को भी नहीं बख्शा...बिजली चोरी पकड़ने गई थी टीम
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 07:42 AM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : प्रदेश की सरकार में बिजली रोकने के लिए घरों से बाहर मीटर लगाने का प्रावधान किया हुआ है। इसके बावजूद ग्रामीण स्तर पर बिजली चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला गोहाना के छिछड़ाना गांव का है जहां बिजली चोरी की कार्रवाई करने के लिए जैसे ही टीम पहुंची तो गांव के लोगों ने बिजली की टीम के साथ मारपीट कर दी जिससे टीम को घायल कर दिया। हमलावरों ने बिजली विभाग के जेई को भी नहीं बख्शा।
जानकारी के अनुसार के करीबन 8 से 10 लोग लाठी डंडों के साथ लेस थे और बिजली विभाग की टीम के साथ जमकर मारपीट की। इस हमले में तीन गंभीर रूप से घायल हैं तो तीन अन्य को भी चोट लगी हुई है। सभी का गोहाना मेडिकल में इलाज चल रहा है। बिजली कर्मचारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और यह भी कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में कोई भी कर्मचारी ग्रामीण स्तर पर बिजली चोरी के मामलों को पकड़ने के लिए नहीं जाएगा।
बिजली कर्मियों ने दोषियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
वहीं बिजली कर्मियों का आरोप है कि करीबन 8 से 10 लोगों ने लाठी डंडों और कस्सी के साथ बिजली कर्मियों पर हमला किया है। उनका यह भी कहना है कि एक तरफ से विभाग के अधिकारियों का प्रेशर रहता है कि लाइन लॉसेस कम करनी है और बिजली चोरी को रोकना है। बिजली कर्मी काम करने के दौरान सुरक्षित नहीं है। वहीं कर्मचारियों का यह भी ऐलान है कि दोषियों के खिलाफ अगर समय रहते हुए कार्रवाई नहीं हुई तो सभी बिजली कर्मचारी अपना प्रदर्शन शुरू करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)